Nail art at home नेल आर्ट कि हर डिजाइन बनाए घर पर


Nail art at home नेल आर्ट कि हर डिजाइन बनाए घर पर

नाखूनों को और अधिक सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए नाखूनों पर नेल आर्ट किया जाता है। आज के समय में  नेल आर्ट कि कयी डिफरेंट डिजाइन मौजूद है जो कि नाखूनों की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। जिस तरह कैनवस पर अलग-अलग रंगों से डिजाइन बनाई जाती है उसी तरह नाखूनों को कैनवस की तरह इस्तेमाल करके उन पर नेल पेंट से अलग-अलग डिजाइन बनाई जाती है जिसे नेल आर्ट कहा जाता है। नेल आर्ट कि विभिन्न विधियों द्वारा अलग-अलग डिजाइंस बनाई जाती है। जिसमें कई तरह के टुल्स का उपयोग किया जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नेल आर्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर पर ही आसानी से बना सकते है।

Nail Art Design At Home 

* Nail Art Dotting Design

नेल आर्ट डॉट्स डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहती है और सभी के द्वारा काफी पसंद की जाती है। इसमें नाखूनों पर बिन्दुओं के रूप में डिजाइन बनाई जाती है जो कि बहुत ही आकर्षक लगती है डॉटिंग डिजाइन में पहले नाखून पर एक कलर की नेल पेंट को लगाया जाता है और फिर उस पर किसी दूसरे नेल पेंट के रंग से डॉट बनाए जाते हैं। आप चाहे तो अलग-अलग रंगों का भी प्रयोग कर सकते हैं और यह डॉट आप अलग-अलग डिजाइन में बना सकते हैं। इन बिन्दुओ को बनाने के लिए मार्केट में कुछ टूल उपलब्ध है जो आपके नाखूनों पर डॉट बनाने के लिए काम में आते हैं लेकिन अगर आप इन टूल्स को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप इसके स्थान पर घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे टूथपिक का इस्तेमाल डांट बनाने के लिए किया जा सकता है बॉल पेन का उपयोग डॉट बनाने के लिए हो सकता है इसके अलावा आप हेयर पिन का उपयोग भी नाखूनों पर अलग-अलग प्रकार के डांट की डिजाइन बनाने के लिए कर सकते हैं।


Nail art at home नेल आर्ट कि हर डिजाइन बनाए घर पर


* Sparkle Nail Art Design

स्पार्कल नेल आर्ट डिजाइन काफी खूबसूरत दिखती है। यह आपके नाखूनों को शाइन देती है क्योंकि इसमें चमकीले स्पार्कल्स का उपयोग नाखूनों पर अलग-अलग डिजाइन के रूप में किया जाता है। यदि आप पार्टी के लिए तैयार हो रही है तो यह डिजाइन  आपको बेहतरीन लुक देती है। इस डिजाइन में नाखूनों पर किसी एक रंग के नेल पेंट को लगाकर उसके ऊपर अलग-अलग रंगों के स्पार्कल्स का उपयोग कर  अलग-अलग डिजाइंस को बनाया जाता है।  जैसे नीचे दिए गए तस्वीर में दिखाया गया है इसके अलावा आप अपने मन से कई अलग-अलग डिजाइंस को बना सकते हैं।


Nail art at home नेल आर्ट कि हर डिजाइन बनाए घर पर


* Nail Art Brush

मार्केट में अलग अलग साइज के नेल आर्ट ब्रश उपलब्ध है जिनकी मदद से नाखूनों पर अलग-अलग प्रकार की डिजाइन को बनाया जा सकता है। यह ब्रश बेहद पतले तथा मोटे साइज़ में उपलब्ध हैं जिन्हें नेल पेंट में डुबोकर नेल आर्ट को नाखूनों पर बनाया जाता है इनकी मदद से आप नाखूनों पर लाइंस , डॉट, चेक्स जेसी कई डिजाइंस को बना सकते है। ब्रश के स्थान पर आप घर में मौजूद किसी पतले ब्रश या पेंटिंग ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


Nail art at home नेल आर्ट कि हर डिजाइन बनाए घर पर


* Nail Art Sticker

यह नेल आर्ट बनाने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको डिजाइन बनाने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी होती है और देखने में या काफी सुंदर भी लगती है। बस आपके पास में नेल आर्ट स्टिकर होने चाहिए जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध है। यह अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे कार्टून वाले फूलों वाले इसके अलावा भी कई प्रकार के इन्हें लगाना बेहद आसान है। बस आपको अपने नाखूनों पर किसी अच्छे कलर की नेल पेंट को लगाना है और उसे अच्छी तरह सूखने देना है उसके बाद जब नेल पेंट अच्छे से सूख जाए तब इन स्टीकर को नाखूनों पर चिपकाए और इसे 15 से 20 सेकंड तक दबाकर रखें इसके बाद नाखूनों पर टॉप कोट को लगाएं जिससे स्टीकर निकले नहीं।


Nail art at home नेल आर्ट कि हर डिजाइन बनाए घर पर


* Different Nail Polish Design

इसे बनाने के लिए आपके पास में कुछ अच्छे कलर की नेल पेंट्स होनी चाहिए इसे बनाना भी काफी आसान है      इसे बनाने के लिए आप अपने नाखूनों की चार उंगलियों पर एक कलर और पांचवी उंगली पर डिफरेंट  नेलपेंट लगाए या दो उंगलियों पर एक नेल पेंट और बाकी तीन उंगलियों पर  किसी अन्य कलर की नेल पेंट का इस्तेमाल करके बना सकते हैं। यह काफी सुंदर दिखती है और जल्दी बन जाती है।




* Rhinestone Nail Art Design

Rhinestone छोटे छोटे स्फटिक होते हैं जो विभिन्न आकार और अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। इन्हें नेल आर्ट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले किसी कुर्सी पर बैठकर टेबल पर अपने हाथ को रखें अब नाखूनों पर नेल पेंट को लगाए नेलपेंट को अच्छे से सूखने दें इसके बाद नेल पेंट के टॉप कोट की दो बूंद को टेबल पर डालें और उसमें पतले ब्रश को डुबोकर नाखूनों पर जिस तरह स्फटिक को चिपकाना है उस तरह से डॉट डॉट बना ले। अब टोप कोट के सूखने से पहले इन पर rhinestone को लगाएं और हल्का सा दबाए दबाते वक्त ध्यान रहे की rhinestone आपके हाथ में चिपकर वापस ना निकल जाए डिजाइन बन जाने के बाद पूरे नाखून पर टॉप कोट को लगा ले।


Nail art at home नेल आर्ट कि हर डिजाइन बनाए घर पर




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ