Nail pant lagane ka tarika |नेलपेन्ट लगाने का सही तरीका


Nail pant lagane ka tarika |नेलपेन्ट लगाने का सही तरीका

रंगो का हमारे जीवन में एक अलग ही महत्व होता है। हम सभी को रंग बहुत पसंद होते हैं चाहे वह कपड़ों में हो फूलों में हो या  नेल पेंट के रूप में हमारे नाखूनों पर ही क्यों ना हो आजकल मार्केट में नेल पेंट के इतने सारे रंग मौजूद है कि कभी-कभी तो हम ही कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम पर कौन सा रंग अच्छा दिखेगा और कौन सा नहीं। यदि हम किसी अच्छे रंग का चुनाव कर भी लेते हैं  तोर एक सवाल हमारे सामने आ खड़ा हो जाता है कि नेल पेंट लगाने का सही तरीका क्या है क्योंकि सही तरीके से लगाई गई नेल पेंट लंबे समय तक टिकती है और अधिक आकर्षक लगती है। तो आइए जानते हैं कि नेल पेंट लगाने का सही तरीका क्या है और इसके साथ ही कुछ ऐसे टिप्स भी जो आपको नेल पेंट के कलर चुनने में मदद करेंगे।

नेल पेंट के रंगों (Nailpant Colors) का चुनाव कैसे करें

 नेल पेंट के रंगों का चुनाव हमेशा हमें त्वचा के रंग के हिसाब से ही करना चाहिए  यदि हम कोई भी रंग चुन लेते हैं तो वह हम पर ज्यादा नहीं जचता इसलिए हमेशा अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से ही नेल पेंट के रंग का चुनाव करें।


Nail pant lagane ka tarika |नेलपेन्ट लगाने का सही तरीका

* Fair ( गोरी )  त्वचा के लिए
यदि आपकी स्किन का कलर गोरा है तो आपको नेल पेंट के हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए जैसे सॉफ्टबेरी, डस्टी रोज , शाइनी पिंक आदि। यदि आप गहरे शेड लगाना चाहते हैं तो डार्क ब्लू, नेवी ब्लू, मिडनाइट ब्लू ,गहरे लाल, पर्पल, सिल्वर , वाइट, ऑरेंज जैसे रंगो को चुने।

* Midium ( मध्यम) त्वचा के लिए
 ऐसे लोग जिनकी त्वचा का रंग गेहुआ है उन्हें  नेल पेंट के मीडियम  और गहरे रंगों का चुनाव करना चाहिए जैसे हल्का  गुलाबी, प्लम, डीप ब्राउन, रेड , सिल्वर ,हल्का भूरा , स्काई ब्लू तथा चाकलेट से मिलते जुलते कलर बढ़िया दिखेंगे।

* Dark (सांवली ) त्वचा के लिए
सांवली त्वचा वाले लोगों को नेल पेंट के गहरे रंगों को चुनना चाहिए आप पर ब्राउन , लाइट  ब्राउन, शीयर, लाल पर्पल, ब्राइट ऑरेंज शीमर, जैसे रंग बढ़िया लगेंगे। आपको हल्के रंगों का चुनाव नहीं करना चाहिए।

Nail Pant Lagane Ka Tarika

नेल पेंट लगाने से पहले एक अच्छी सी जगह का कुछ चुनाव करें जहां पर आप कंफर्टेबल बैठकर नेल पेंट को लगा सके नाखूनों पर नेल पेंट लगाने से पहले हाथ को टेबल या मेज पर अच्छे से थोड़ा दबा कर रखें ताकि नेलपेंट लगाते वक्त आपका हाथ हीले नहीं।

1. नाखूनों को आकार दे
नाखूनों पर नेल पेंट लगाने से पहले उन्हें सही शेप में काटना और उन्हें एकसमान आकार देना जरूरी है इसलिए नेल पेंट लगाने से पहले नाखूनों को सही आकार देने के लिए उन्हें नेल क्लिपर से  ट्रिम करें  सभी नाखूनों को एक समान आकार दें नाखूनों के कोणों को स्मूथ करने के लिए नेल फ़ाइलर का उपयोग करें और नाखूनों को अपने मन मुताबिक चौकोन, गोल, त्रिकोण जैसे आकार दें।

2. नाखूनों को करे साफ
नाखूनों को सही आकार देने के बाद अब बारी आती है नाखूनों को साफ करने की नाखून को साफ करने के लिए नेल रिमूवर का इस्तेमाल करें जिससे नाखून साफ हो जाएंगे और नाखूनों पर पहले से लगी नेलपेंट भी निकल जाएगी। नेल पेंट रिमूवर से नाखूनों को साफ करने के बाद नाखूनों को अच्छे से सूखने दें।


Nail pant lagane ka tarika |नेलपेन्ट लगाने का सही तरीका

3.  नाखूनों पर बेस कोट लगाएं
नाखूनों को साफ करने के बाद अब नाखूनों पर बेस्ट कोट को अच्छे से लगाएं। बेस कोट एक पारदर्शी नेल पॉलिश होती है।जो नाखूनों को नेल पेंट की  बुरे प्रभाव से बचाती है और नाखूनों को पीला नहीं होने देती। मार्केट में आज विटामिन ई युक्त बेसकोट उपलब्ध है जो नाखूनों को मजबूती देते हैं। इसलिए नाखूनों पर  किसी अच्छे बेस कोट का इस्तेमाल करें।


Nail pant lagane ka tarika |नेलपेन्ट लगाने का सही तरीका

4. अब नेलपेंट को लगाएं
बेस कोट के अच्छे से सूखने के बाद अब नाखूनों पर अपना मनचाहा नेल पेंट का कलर लगाएं। नेल पेंट को सावधानी से नाखून के हर हिस्से पर लगाए। नेल पेंट को एक बार लगाने के बाद अच्छे से सूखने दें और फिर से नेलपेंट को दूसरी बार लगाए।
Nail pant lagane ka tarika |नेलपेन्ट लगाने का सही तरीका

5. टॉप कोट को लगाएं
नेल पेंट को लगाने के बाद इसे अच्छी तरह से सूखने दें अब नेल पेंट पर टॉप कोट लगाएं  टॉप कोट भी एक पारदर्शी नेल पॉलिश होती है जो नाखूनों को ग्लासी लुक देती है। इससे नेलपेंट लंबे समय तक टिकेगी और नेल पेंट का रंग और अधिक उभर कर आएंगा इससे आपकी नेल पेंट शाइन भी करेगी।

6. नेलपेंट को सही करें
नेलपेंट लगाते वक्त कई बार नाखूनों के आसपास भी लग जाती है। इसके लिए टोप कोट को अच्छे से सूखने दें और फिर टूथपिक या किसी लकड़ी पर कपास को लपेटकर नेल पेंट रिमूवर में डुबोए और इससे नाखूनों के आसपास लगी नेलपेंट को साफ करले। यदि  आप नाखूनों को और अधिक आकर्षक दिखाने के लिए नेल आर्ट कराना चाहती है तो इस पोस्ट को एक बार जरुर पढ़े - नेल आर्ट करें आसानी से घर बैठे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ