Lipstick के रंग का चुनाव कैसे करें


अगर आप मारकेट मे लिपस्टिक खरीदने जाती है ,और मारकेट में लिपस्टिक के इतने सारे रंगों को देख कर आप को यह समझ नही आता कि आप पर कौन सा रंग सुंदर दिखेगा तो ,आज हम आप को कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिन्हें पडकर आप अपने लिए लिपस्टि के कुछ बेहतरीन रंगों का चुनाव कर सकेगी।

1. अगर आप की त्वचा का रंग गोरा है। तो आप पर कोरल , पीला नारंगी, कापर, ब्रान्ज, पीच कलर के रंग अच्छे दिखेंगे। रोज लगाने के लिए आप गुलाबी शेड को चुन सकती हैं।


Lipstick के रंग का चुनाव कैसे करें

2. यदि आप की त्वचा का रंग सावला है तो आप लाल, रोजपिन्क,टोप, मेजेन्टा, फ्युशीया जैसे रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं।रोज लगाने के लिए आप न्युड शेड को चुन सकती है।


Lipstick के रंग का चुनाव कैसे करें

3. कई लिपस्टिक के रंग ऐसे होते हैं जो हर किसी पर अच्छे देते है जैसे- लाईट पिन्क शेड, हाँट पिन्क शेड, पिच शेड, पिच ब्राउन शेड, सुपर क्रिमी शेड।

4. यदि आप के होठ मोटे है तो आप को लिपस्टिक के डार्क  शेड का तथा यदि होठ पतले है तो लाइट शेड का प्रयोग करना चाहिए।


Lipstick के रंग का चुनाव कैसे करें


5. यदि आप के दांत पिले है तो आप को ज्यादा डार्क शेड का  प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि डार्क लिपस्टिक में दांतों  का पिला पन उभर कर दिखता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ